🔁🔁🔁हम स्कूल रोज हैं जाते.
शिक्षक हमको पाठ पढ़ाते.
दिल बच्चों का कोरा कागज,
उस पर ज्ञान अमिट लिखवाते.
जाति-धर्म पर लड़े न कोई,
करना सबसे प्रेम सिखाते.
हमें सफलता कैसे पानी,
कैसे चढ़ना शिखर बताते.
सच तो ये है स्कूलों में,
अच्छा इक इंसान बनाते.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
⧭⧭गुरु आपकी ये अमृत वाणी
हमेशा मुझको याद रहे
जो अच्छा है जो बुरा है
उसकी हम पहचान करे
मार्ग मिले चाहे जैसा भी
उसका हम सम्मान करे
दीप जले या अँगारे हो
पाठ तुम्हारा याद रहे
अच्छाई और बुराई का
जब भी हम चुनाव करे
गुरु आपकी ये अमृत वाणी
हमेशा मुझको याद रहे
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
🔝🔝🔺🔺शिक्षक है शिक्षा का सागर,
शिक्षक बांटें ज्ञान बराबर,
शिक्षक मंदिर जैसी पूजा,
माता-पिता का नाम है दूजा,
प्यासे को जैसे मिलता पानी,
शिक्षक है वो ही जिंदगानी,शिक्षक न देखे जात-पात,
शिक्षक न करता पक्ष-पात,
निर्धन हो या हो धनवान,
शिक्षक को सब एक सामान.शिक्षक माझी नाव किनारा,
शिक्षक डूबते को सहारा,
शिक्षक का सदा ही कहना,
श्रम लगन है सच्चा गहना.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
⧭⧭⧭वो कौन सा है पद ,
जिसे देता ये जहाँ सम्मान ।
वो कौन सा है पद ,
जो करता है देशों का निर्माण ।
वो कौन सा है पद ,
जो बनाता है इंसान को इंसान ।
वो कौन सा है पद ,
जिसे करते है सभी प्रणाम ।
वो कौन सा है पद ,
जिकसी छाया में मिलता ज्ञान ।
वो कौन सा है पद ,
जो कराये सही दिशा की पहचान ।
गुरू है इस पद का नाम ।
मेरा सभी गुरूजनो को शत-शत प्रणाम ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
⧭⧭⧭रोज सुबह मिलते है इनसे, क्या हमको करना है,
ये बतलाते है ।
ले के तस्वीरें इन्सानों की, सही गलत का भेद हमें,
ये बतलाते है ।
कभी ड़ांट तो कभी प्यार से, कितना कुछ हमको,
ये समझाते है ।
है भविष्य देश का जिन में, उनका सबका भविष्य,
ये बनाते है🔝🔝🔝🔝
है रगं कई इस जीवन में, रगों की दुनिया से पहचान,
ये करवाते है ।
खो ना जाये भीड़ में कहीं हम, हम को हम से ही,
ये मिलवाते है ।
हार हार के फिर लड़ना ही जीत है सच्ची, ऐसा एहसास,
ये करवाते है ।
कोशिश करते रहना हर पल, जीवन का अर्थ हमें,
ये बतलाते है ।
देते है नेक मज़िल भी हमें, राह भी बेहत्तर हमे,
ये दिखलाते है ।
देते है ज्ञान जीवन का, काम यही सब है इनका,
ये शिक्षक कहलाते है ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
6) Short Teachers Day Poem for Kids
Baalak mann phulwaari sa,
shikshak rakshak sanskaar ka,
andhkaar bhari raah ka,
shikshak deep gyaan ka.
samast vishav viraat ka,
mastishk yeh utthan ka,
jeevan rath par adhyayanrat,
shikshak pipaasu gyan ka.
behati nadi ki jheel sa,
paawan man hota shikshak ka,
chhut – achhut se rehata nyara,
uchch satriya mann shikshak ka.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
7) शिक्षक दिवस पर कविता
🔻🔻🔻आदर्शों की मिसाल बनकर
बाल जीवन संवारता शिक्षक,
सदाबहार फूल-सा खिलकर
महकता और महकाता शिक्षक,
नित नए प्रेरक आयाम लेकर
हर पल भव्य बनाता शिक्षक,
संचित ज्ञान का धन हमें देकर
खुशियां खूब मनाता शिक्षक,
पाप व लालच से डरने की
धर्मीय सीख सिखाता शिक्षक,
देश के लिए मर मिटने की
बलिदानी राह दिखाता शिक्षक🔝🔝
प्रकाशपुंज का आधार बनकर
कर्तव्य अपना निभाता शिक्षक,
प्रेम सरिता की बनकर धारा
नैया पार लगाता शिक्षक।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Aapne banaya hai mujhe ess yogya,
Ki praapt karoon main apna lakshya,
Diya hai har samay aapne sahaara ,
Jab bhi laga mujhe ki main haara.
Par main hoon kitna matlabi,
Yaad kiya naa maine aapko kabhi,
Aaj karta hoon dil se aap sab ka sammaan,
Aap sab ko hain mera shat shat pranaam.
HAPPY TEACHER’S DAY!
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
⧭⧭⧭Vidya dete daan guruji,
har lete agyaan guruji.akshar akshar humein sikhate,
shabd shabd ka arth bataate,
kabhi pyar se kabhi daant se,
hum ko dete gyaan guruji.
jod, ghataana, guna bataate,
prashan ganit ke hal karwaate⬈⬈⬈
har galti ko thik karaate,
pakad hamaare kaan guruji.
dharati ka bhugol bataate,
itihaason ki katha sunaate,
kya, kab, kaise ho jaata hai?
samjhaate vigyaan guruji.
khel khilaate geet gawaate,
kabhi padhate, kabhi khilaate.
achhe aur bure ki humko,
karwaate pehchaan guruji🔝🔝🔝
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
10) Happy Teachers Day Poetry in Hindi
⧭⧭मातायें देती नव जीवन,
पिता सुरक्षा करते हैं.
लेकिन सच्ची मानवता,
शिक्षक जीवन में भरते हैं.
सत्य न्याय के पथ पर चलना,
शिक्षक हमें बताते हैं.
जीवन संघर्षों से लड़ना,
शिक्षक हमें सिखाते हैं⧪⧪⧪
ज्ञान दीप की ज्योति जला कर,
मन आलोकित करते हैं.
विद्या का धन देकर शिक्षक,
जीवन सुख से भरते हैं.
शिक्षक ईश्वर से बढ़ कर हैं,
यह कबीर बतलाते हैं.
क्योंकि शिक्षक ही भक्तों को,
ईश्वर तक पहुंचाते हैं.
जीवन में कुछ पाना है तो,
शिक्षक का सम्मान करो.
शीश झूका कर श्रद्धा से तुम,
बच्चों उन्हें प्रणाम करो🔝🔝🔝🔝
शिक्षक हमको पाठ पढ़ाते.
दिल बच्चों का कोरा कागज,
उस पर ज्ञान अमिट लिखवाते.
जाति-धर्म पर लड़े न कोई,
करना सबसे प्रेम सिखाते.
हमें सफलता कैसे पानी,
कैसे चढ़ना शिखर बताते.
सच तो ये है स्कूलों में,
अच्छा इक इंसान बनाते.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
⧭⧭गुरु आपकी ये अमृत वाणी
हमेशा मुझको याद रहे
जो अच्छा है जो बुरा है
उसकी हम पहचान करे
मार्ग मिले चाहे जैसा भी
उसका हम सम्मान करे
दीप जले या अँगारे हो
पाठ तुम्हारा याद रहे
अच्छाई और बुराई का
जब भी हम चुनाव करे
गुरु आपकी ये अमृत वाणी
हमेशा मुझको याद रहे
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
🔝🔝🔺🔺शिक्षक है शिक्षा का सागर,
शिक्षक बांटें ज्ञान बराबर,
शिक्षक मंदिर जैसी पूजा,
माता-पिता का नाम है दूजा,
प्यासे को जैसे मिलता पानी,
शिक्षक है वो ही जिंदगानी,शिक्षक न देखे जात-पात,
शिक्षक न करता पक्ष-पात,
निर्धन हो या हो धनवान,
शिक्षक को सब एक सामान.शिक्षक माझी नाव किनारा,
शिक्षक डूबते को सहारा,
शिक्षक का सदा ही कहना,
श्रम लगन है सच्चा गहना.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
⧭⧭⧭वो कौन सा है पद ,
जिसे देता ये जहाँ सम्मान ।
वो कौन सा है पद ,
जो करता है देशों का निर्माण ।
वो कौन सा है पद ,
जो बनाता है इंसान को इंसान ।
वो कौन सा है पद ,
जिसे करते है सभी प्रणाम ।
वो कौन सा है पद ,
जिकसी छाया में मिलता ज्ञान ।
वो कौन सा है पद ,
जो कराये सही दिशा की पहचान ।
गुरू है इस पद का नाम ।
मेरा सभी गुरूजनो को शत-शत प्रणाम ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
⧭⧭⧭रोज सुबह मिलते है इनसे, क्या हमको करना है,
ये बतलाते है ।
ले के तस्वीरें इन्सानों की, सही गलत का भेद हमें,
ये बतलाते है ।
कभी ड़ांट तो कभी प्यार से, कितना कुछ हमको,
ये समझाते है ।
है भविष्य देश का जिन में, उनका सबका भविष्य,
ये बनाते है🔝🔝🔝🔝
है रगं कई इस जीवन में, रगों की दुनिया से पहचान,
ये करवाते है ।
खो ना जाये भीड़ में कहीं हम, हम को हम से ही,
ये मिलवाते है ।
हार हार के फिर लड़ना ही जीत है सच्ची, ऐसा एहसास,
ये करवाते है ।
कोशिश करते रहना हर पल, जीवन का अर्थ हमें,
ये बतलाते है ।
देते है नेक मज़िल भी हमें, राह भी बेहत्तर हमे,
ये दिखलाते है ।
देते है ज्ञान जीवन का, काम यही सब है इनका,
ये शिक्षक कहलाते है ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
6) Short Teachers Day Poem for Kids
Baalak mann phulwaari sa,
shikshak rakshak sanskaar ka,
andhkaar bhari raah ka,
shikshak deep gyaan ka.
samast vishav viraat ka,
mastishk yeh utthan ka,
jeevan rath par adhyayanrat,
shikshak pipaasu gyan ka.
behati nadi ki jheel sa,
paawan man hota shikshak ka,
chhut – achhut se rehata nyara,
uchch satriya mann shikshak ka.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
7) शिक्षक दिवस पर कविता
🔻🔻🔻आदर्शों की मिसाल बनकर
बाल जीवन संवारता शिक्षक,
सदाबहार फूल-सा खिलकर
महकता और महकाता शिक्षक,
नित नए प्रेरक आयाम लेकर
हर पल भव्य बनाता शिक्षक,
संचित ज्ञान का धन हमें देकर
खुशियां खूब मनाता शिक्षक,
पाप व लालच से डरने की
धर्मीय सीख सिखाता शिक्षक,
देश के लिए मर मिटने की
बलिदानी राह दिखाता शिक्षक🔝🔝
प्रकाशपुंज का आधार बनकर
कर्तव्य अपना निभाता शिक्षक,
प्रेम सरिता की बनकर धारा
नैया पार लगाता शिक्षक।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Aapne banaya hai mujhe ess yogya,
Ki praapt karoon main apna lakshya,
Diya hai har samay aapne sahaara ,
Jab bhi laga mujhe ki main haara.
Par main hoon kitna matlabi,
Yaad kiya naa maine aapko kabhi,
Aaj karta hoon dil se aap sab ka sammaan,
Aap sab ko hain mera shat shat pranaam.
HAPPY TEACHER’S DAY!
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
⧭⧭⧭Vidya dete daan guruji,
har lete agyaan guruji.akshar akshar humein sikhate,
shabd shabd ka arth bataate,
kabhi pyar se kabhi daant se,
hum ko dete gyaan guruji.
jod, ghataana, guna bataate,
prashan ganit ke hal karwaate⬈⬈⬈
har galti ko thik karaate,
pakad hamaare kaan guruji.
dharati ka bhugol bataate,
itihaason ki katha sunaate,
kya, kab, kaise ho jaata hai?
samjhaate vigyaan guruji.
khel khilaate geet gawaate,
kabhi padhate, kabhi khilaate.
achhe aur bure ki humko,
karwaate pehchaan guruji🔝🔝🔝
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
10) Happy Teachers Day Poetry in Hindi
⧭⧭मातायें देती नव जीवन,
पिता सुरक्षा करते हैं.
लेकिन सच्ची मानवता,
शिक्षक जीवन में भरते हैं.
सत्य न्याय के पथ पर चलना,
शिक्षक हमें बताते हैं.
जीवन संघर्षों से लड़ना,
शिक्षक हमें सिखाते हैं⧪⧪⧪
ज्ञान दीप की ज्योति जला कर,
मन आलोकित करते हैं.
विद्या का धन देकर शिक्षक,
जीवन सुख से भरते हैं.
शिक्षक ईश्वर से बढ़ कर हैं,
यह कबीर बतलाते हैं.
क्योंकि शिक्षक ही भक्तों को,
ईश्वर तक पहुंचाते हैं.
जीवन में कुछ पाना है तो,
शिक्षक का सम्मान करो.
शीश झूका कर श्रद्धा से तुम,
बच्चों उन्हें प्रणाम करो🔝🔝🔝🔝
No comments:
Post a Comment