- कहो कब तुमसे मिली
- बिछड़ने का सवाल है
- याद करो वो मंजर
- जब हम वफादार थे
- गम में राज़दार थे
- तुने हीं छोड़ी वफ़ा की राह
- कहो अब हम कैसे गुनहगार है।
- किनारों से मुझे ऐ नाख़ुदा दूर ही रखना
- वहाँ ले कर चलो, तूफ़ान जहां से उठने वाला हैं
- ज्यादा मुँह बनाकर सेल्फ़ी लेने से होंठ बत्तख जैसे हो जाता है । ना यकीन हो तो नरगिस फकरी और अनुष्का शर्मा से पूछ लो
- सरहद पर गोली चली,
- धरती होली लाल|
- होली पल पल खेलता,
- भारत माँ का लाल
- आई लव यू टू से भी ज्यादा खुशी अगर
- कुछ सुनकर मिलती है, तो वो 'मकानमालिक बाहर
- रहते हैं' है।
- कितना मुश्किल है मनाना उसको
- जो रूठा भी ना हो और बात भी ना करे
- नाख़ुदा को ख़ुदा कहा है तो फिर
- डूब जाओ, ख़ुदा ख़ुदा न करो
- इश्क़ है इश्क़,ये मज़ाक नहीं
- चंद लम्हों में फ़ैसला न करो
- #तेरा_मेरा_रिश्ता
- »»»«»कोई एेसा बंधन है
- ~~जो मन को ही नही
- ______आत्मा को भी बांध
- ΩΩΩΩΩΩदेता है आपस में
- यार हर DP में शक्ल बदली बदली सी लगती है उसकी😕😟😕
- साला लड़की ना हुई इच्छाधारी नागिन हो गयी
- साले लोग कितने free है आज की तारिख में, पता कुछ भी नहीं बस दूसरे के कहने पर Block करने में लगे है😂😂
- खुद की बुद्धि तो बेच खाई थी बचपन में
- संविधान में नहीं लिखा हुआ है, तो क्या हुआ
- मेरा भी ट्विट आरटी कर दिया करो
- पढ़ने वाले की कमी है वरना
- गिरते आँसू भी एक किताब है
- उसकी महफ़िल में वही सच था वो जो कुछ भी कहे
- हम भी गूंगों की तरह हाथ उठा देते थे
- हम दिल को बेचते हैं कोई दिल को मोल ले।
- इस दिल का यही मोल है कोई हंस के बोल दे
- उस गुलाबी चाँद के चेहरे पे थोड़ा सा रंग लगा देते,
- तुम जो पास होते तो हम भी होली मना लेते
- किस्से बन जाता है, कहानियाँ हो जाता है ...
- इक उम्र के बाद आदमी, आदमी नहीं रहता
- किनारों से मुझे ऐ नाख़ुदा दूर ही रखना
- वहाँ ले कर चलो, तूफ़ान जहां से उठने वाला हैं
- कितना मुश्किल है मनाना उसको
- जो रूठा भी ना हो और बात भी ना करे
- नाख़ुदा को ख़ुदा कहा है तो फिर
- डूब जाओ, ख़ुदा ख़ुदा न करो
- इश्क़ है इश्क़,ये मज़ाक नहीं
- चंद लम्हों में फ़ैसला न करो
- यादों की किम्मत वो क्या जाने,जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं,यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो,यादों के सहारे जिया करते हैं.
- गरीब का दर्द
- सुला दिया माँ ने…ये कहकर..!
- परियां आएंगी सपनों में रोटियां लेकर
- नफ़रत कभी ना करना तुम हमसे,यह हम सह नहीं पायेंगे,एक बार कह देना हमसे, ज़रूरत नहीं अब तुम्हारी,तुम्हारी दुनियाँ से हंसकर चले जायेंगे
- बडी अजीब मुलाकातें होती थी हमारी,
- वो किसी मतलब से मिलते थे और हमे तो सिर्फ मिलने से मतलब था
- सत्य वो दौलत है जिसे पहले खर्च करो और जिन्दगी भर आनन्द पाओ,
- झूठ वह कर्ज है जिससे थोडा सुख पाओ पर जिन्दगी भर चुकाते रहो।
- आसमां में मत दूंढ अपने सपनो को,
- सपनो के लिए तो ज़मी जरूरी है,
- सब मिल जाए तो जीने का क्या मज़ा,
- जीने के लिये एक कमी भी जरूरी है
- अब ये अफवाह कौन फैला रहा है की
- . पकिस्तान को कश्मीर नही कोहली चाहिये.....
- होली वही जो स्वाधीनता की आन बन जाये;
- होली वही जो गणतंत्रता की शान बन जाये;
- भरो पिचकारियों में पानी ऐसे तीन रंगों का;
- जो कपड़ो पर गिरे तो हिंदुस्तान बन जाये।
- होली की हार्दिक शुभकामनाएं
- मौला मेरे समझ न आये मुझको तेरी बोली
- खुद के तन में भस्म लगा के खेलूँ खुद संग होली
- जो नफरत का कर दे उपचार, वही होली है।जो माँ करे दुलार, वही होली है।जो दुनिया में बढाए प्यार, वही होली है।जो एक रंग में रंग दे सारा संसार, वही होली है।और जिस में मेरे साथ हो मेरा यार, वही होली है।होली मुबारक
- मुट्ठी भर चने खाकर बाप एक लौटा पानी पी लेता हैं ,
- अपने बच्चों के महकते टिफिन को सुंघ कर वह जी लेता हैं .
- मथुरा की खुशबू,गोकुल का हार,
- वृन्दाबन की सुगंध,बरसाने की फुहार
- राधा की उम्मीद,कान्हा का प्यार,
- मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
- #School शुरू हुआ की सबसे पहले लड़के यही देखते थे की कोई #New #Item आई की नहीं
- #पुरानी यादे
- अपनी खूबसूरती पे ईतना ना इतरा तू पगली
- आखिर तुम्हारी पसंद मेरे #Attitude से ही शुरू होती है
- रंग लगा दूं जो गालों पे तो खफा मत होना
- होंठ से होंठ मिला दूं तो खफा मत होना
- इस होली पे मेरे साथ हो पर ये वादा करो
- ज़िंदगी में कभी भी मुझसे जुदा मत होना
- #Happy_holi_in_advance
- हर रंग का एक अपना महत्व होता है । गुलाबी रंग तो
- प्यार का प्रतीक हैँ
- पप्पू बस में चढ़ा कंडक्टर – टिकट ले लो
- पप्पू – शांत
- कंडक्टर – ओये टिकट ले ले
- पप्पू– मैं नहीं लूंगा कुछ भी कर ले
- कंडक्टर – अबे क्यों नहीं लेगा
- पप्पू गुस्से में घूंसा दिखा के बोला-
- .
- मम्मी ने मना किया है कि
- किसी अनजान आदमी से कुछ मत लेना..
- करेगा जमाना कदर हमारी भी एक दिन देख लेना...
- .
- .
- बस जरा ये भलाई की बुरी आदत छुट जाने दो.
- तेरा चला जाना भी
- जरूरी था..
- वरना पता ही नहीं चलता कि
- दुनिया में और भी मस्त माल है
- जो छोरी हर समय साथ देने का वादा करती थी.....
- .
- .
- साथ जीने मरने की कसमे खाती थी
- .
- .
- . आज जब
- गेहू काटने को टेम आयो
- तो फोन switch
- off कर दियो..
- मैं चूम लूँ #मौत को
- यदि मेरी ये दुआ #कुबूल हो
- कि मेरी कब्र की जो मिट्टी हो
- वो मेरी #माँ के कदमो की #धूल हो
- बैठ जाता हूँ अक्सर मिट्टी पर क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है; मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीका चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना
- मौला मेरे समझ न आये मुझको तेरी बोली
- खुद के तन में भस्म लगा के खेलूँ खुद संग होली
- आसमां में मत दूंढ अपने सपनो को,
- सपनो के लिए तो ज़मी जरूरी है,
- सब मिल जाए तो जीने का क्या मज़ा,
- जीने के लिये एक कमी भी जरूरी है
- सत्य वो दौलत है जिसे पहले खर्च करो और जिन्दगी भर आनन्द पाओ,
- झूठ वह कर्ज है जिससे थोडा सुख पाओ पर जिन्दगी भर चुकाते रहो।
Images Shayari,whatsapp Hindi Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Dosti Shayari, Best Shayari, New Shayari, Latest Shayari,hindi font inspirational zindagi shayari friendship,good night images,good morning shayari download images,shayari on life Shayari 2018.
Best line in hindi new
Subscribe to:
Posts
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment