love pyar shayari in hindi


  • तेरी मुहब्बत की हिफाज़त
  • कुछ इस तरह की हमने,
  • जब देखा किसी ने प्यार से
  • नज़रें झुका ली हमने ..!
  • .........................................................
  • चन्दन की लकङी
  • फूलो का हार

  • अगस्त का महीना
  • सावन की फुहार

  • भैया की कलाई
  • बहन का प्यार

  • मुबारक हो आप को
  • रक्षा बन्धन का त्यौहा

  • थाम कर बैठे हो जिसे गर्दिश-ए-वक़्त में वो हाथ छोड़ दोगे
  • तेरी चूड़ी के शीशे से भी नाज़ुक है मेरा दिल यूँ ही खेल खेल में तोड़ दोगे

  • .........................................................


  • एक दूसरे को उसी में देख लेंगे
  • तेरे शहर का चाँद मेरे शहर में भी निकलता है..

  • दुनिया बदलनी है तो घर से निकलना होगा
  • कहीं पहुँचने के लिए कहीं से तो चलना होगा..
  • .........................................................

  • उस जैसा मोती पूरे समंद्र में नही है,
  • वो चीज़ माँग रहा हूँ जो मुक़्दर मे नही है,
  • किस्मत का लिखा तो मिल जाएगा मेरे ख़ुदा,
  • वो चीज़ अदा कर जो किस्मत में नही है
  • .........................................................
  • कभी तितली की तरह तुम हुस्न पे इतराती हो,
  • कभी खुशबु की तरह तुम मुझमें से गुजर जाती हो,
  • जब कभी बैठता हूँ तन्हा तेरी यादों की छाँव में,
  • क्यों नमीं की तरह तुम मेरी साँसो में उतर जाती हो।।  ...
  • .........................................................

  • इस कथा को पढना बहुत आवश्यक है

  • लक्ष्मण जी के त्याग की अदभुत कथा । एक अनजाने सत्य से परिचय---

  • -हनुमानजी की रामभक्ति की गाथा संसार में भर में गाई जाती है।
  • .........................................................

  • फौज में मौज हैँ,
  • हजार रूपये रोज है...
  • थोड़ा सा गम है,
  • इसके लिए भी रम है...
  • लाइफ थोड़ी रिस्की है,
  • इसके लिए तो विस्की है...
  • .........................................................

  • अभी सूरज नहीं डूबा ज़रा सी शाम होने दो,
  • मैं खुद लौट जाउंगा मुझे नाकाम होने दो,
  • मुझे बदनाम करने का बहाना ढूँढ़ते हो क्यों,
  • मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम होने दो! ...
  • .........................................................


  • दिल के टूटने से नही होती है आवाज़!
  • आंसू के बहने का नही होता है अंदाज़!
  • गम का कभी भी हो सकता है आगाज़!
  • और दर्द के होने का तो बस होता है एहसास ।




No comments :

Post a Comment