Famous Hindi Quotes By Anna HazareNew 2017

Quote 1: वो जो अपने लिए जीते हैं, वो मर जाते हैं, वो जो समाज के लिए मरते हैं वो जिंदा रहते हैं.

Quote 2: देश को वास्तविक स्वतंत्रता आजादी के 64 साल बाद भी नहीं मिली और केवल एक बदलाव आया गोरों की जगह काले आ गए.

Quote 3: ⏮क्या यह लोकतंत्र है? सभी एक साथ पैसा बनाने आये हैं. मैं खुद को सौभाग्यशाली समझूंगा अगर मैं अपने समाज, अपने देशवासियों के लिए मरता हूँ.

Quote 4: ⏬हम सरकार के साथ बात करने को तैयार हैं लेकिन उनकी तरफ से कोई संवाद नहीं है. हम बात करने कहाँ ⏬जायें और हम किससे बात करें?

Quote 5: कल मेरा रक्त चाप कम था, लेकिन आज यह फिर से नियंत्रण में है क्योंकि देश की ताकत मेरे पीछे है.

Quote 6: इस सरकार में एक प्रभावी लोकपाल लाने की इच्छा नहीं है.

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Quote 7: मैं ⍇इस देश के लोगों से अनुरोध करता हूँ कि इस क्रांति को जारी रखें. अगर मैं ना रहूँ तो भी लोगों को संघर्ष जारी रखना चाहिए.

Quote 8: लोकपाल के बाद, हमें किसानो के अधिकार के लिए लड़ना होगा, एक ऐसा कानून लाना होगा जो भूमि अधिग्रहण से पहले ग्राम सभाओं की अनुमति लेना सुनिश्चित करे.

Quote 9: वही लूट, वही भ्रष्टाचार, वही गुंडागर्दी अभी भी मौजूद है.

Quote 10: मेरी मांगें नहीं बदलेंगी. आप मेरा सर काट सकते हैं लेकिन मुझे सर झुकाने के लिए मजबूर नहीं कर सकते.

Quote 11: मेरा वजन साढ़े पांच किलो कम हुआ है, कुछ ज्यादा नही, मैं ठीक हूँ.

Quote 12: मैं इस देश के युवा से कहना चाहता हूँ कि यह लड़ाई लोकपाल के साथ खतम नहीं होनी चाहिए. हमें मौजूदा चुनावी सुधारों में खामियों को दूर करने के लिए लड़ना है. क्योंकि चुनाव प्रणाली में दोष के कारण 150 अपराधी संसद तक पहुँच चुके हैं.

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Quote 13: ⇶सरकारी पैसा लोगों का पैसा है. लोगों के फायदे के लिए प्रभावी नीतियां बनाएं.

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Quote 14: ⏩मैं चिंतित हूँ कि कुछ असंवेदनशील लोगों द्वारा शासित इस देश का क्या होगा. लेकिन हम उन्हें जनशक्ति द्वारा बदल सकते हैं.

Quote 15: हमें कैमरे से दूर रहना चाहिये, केवल तभी हम देश के लिये कुछ कर पायेंगे….वो जो हर समय मिडिया की चकाचौंध में रहना चाहते हैं वो कभी देश के लिये कुछ भी नहीं कर सकते.

Quote 16: मैं नहीं कहता कि पूरा भ्रष्टाचार खत्म हो जायेगा, लेकिन कम से कम यह 40-50 प्रतिशत घट जायेगा….गरीब को फायदा होगा. (लोकपाल बिल पर)

Quote 17: स्वतंत्रता के लिए लाखों लोगों ने अपना जीवन बलिदान कर दिया लेकिन कुछ स्वार्थी लोगों के कारण हमें सही स्वतंत्रता नहीं मिली.

Quote 18: ⇘⇘सरकार जमीन कम्पनियों को दे रही जो मजदूरों को लगाती है और उनका खून चूसती है. वे मजदूरों से कहती है तुम उत्पादन सुनिश्चित करो नहीं तो तुम जॉब खो दोगे.

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Quote 19: ⇗⇗मुझे मेरे देश पर पूरा भरोसा है. इस सरकार ने देश को लूटा है, हम अब शांति से तभी बैठेंगे जब देश से भ्रष्टाचार खत्म हो जायेगा.

Quote 20: ⤊⤊खजाने को चोरों से नहीं पहरेदारों धोखा है. देश को सिर्फ दुश्मनों से नहीं, इन गद्दारों से धोखा है.

No comments :

Post a Comment