- मैं कभी भी सही निर्णय लेने पर विश्वा~स नहीं करता। मैं निर्णय ले कर, उसे सही साबित करने में विश्वास करता हूं।
- Ratan Tata – रतन टाटा
- Quotes #2
- जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए उतार-चढ़ाव का बड़ा ही महत्व है। यहां तक कि ई.सी.जी. (ECG) में भी सीधी लकीर का अर्थ- मृत माना जाता है।
- Ratan Tata – रतन टाटा
- Quotes #3
- hindi quotes by ratan tata
- उन सारे पत्थरों को अपने पास र~ख लें, जिसे लोग आप पर फेकते हैं और उन पत्थरों का प्रयोग एक मजबूत स्मारक बनाने में करे।
- Ratan Tata – रतन टाटा
- Quotes #4
- लोहे को कोई नुकसान नहीं पहूंचा सकता लेकिन यह कार्य उसका अपना ही जंग (Rust) कर सकता है। वैसे ही किसी व्यक्ति को कोई नष्ट नहीं कर सकता सिवाय उसकी अपनी मानसिकता के।
- Ratan Tata – रतन टाटा
- Quotes #5
- हम सभी के पास समान योग्यता नहीं है लेकिन हमारे पास अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए समान अवसर है|
- Ratan Tata – रतन टाटा
- Quotes #6
- suvichar hindi quotes
- अगर आप तेज चलना चाहते है तो ~अकेले चलिए। लेकिन अगर दूर तक जाना चाहते है तो साथ-साथ चलिए।
- Ratan Tata – रतन टाटा
- Quotes #7
- मैं उन लोगों की प्रसंशा करता हूं जो बहुत सफल हैं। लेकिन अगर वह सफलता बहुत ज्यादा निर्ममता से हासिल हो तो मैं उस व्यक्ति की प्रसंशा तो करूँगा लेकिन इज्जत नहीं।
- Ratan Tata – रतन टाटा
- Quotes #8
- जिन जीवन मूल्यों और नीतियों को मैं जीवन में जीता रहा, इसके अतिरिक्त मैं जो संपंदा अपने पीछे छोड़ना चाहता हूं वह यह है कि आप हमेशा जिस चीज को सही माने उसके साथ डट कर खड़े रहे और जहां तक संभव हो निष्पक्ष बने रहे।
- Ratan Tata – रतन टाटा
- Quotes #9
- हो सकता कि मेरे निर्णयों से कई लोगदुःखी हो लेकिन मैं उस व्यक्ति के रूप में पहचाना-जाना चाहता हूं जिसने कभी किसी भी परिस्थिती में सही काम को सही ढ़गसे करने के लिए समझौता नहीं किया।
- Ratan Tata – रतन टाटा
- Quotes #10
- मैं भारत के भविष्य और इसकी क्षमता को लेकर काफी आशान्वित हूं। यह बहुत महान देश है। इसमें बहुत क्षमता हैं।
- Ratan Tata – रतन टाटा
- Quotes #11
- हर व्यक्ति में कुछ-न-कुछ विशेष गुण और प्रतिभा होती है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने अंदर मौजूद गुणों और प्रतिभा का पहचानना चाहिए।
- Ratan Tata – रतन टाटा
- Quotes #12
- हमें सफल व्यक्तियों से प्रेरणा लेनी चाहिएकिअगर वे सफल हो सकते है तो हम क्यों नहीं? परंतु प्रेरणा लेते समय आंखे खुली रखनी चाहिए।
- Ratan Tata – रतन टाटा
- Quotes #13
- मुझे आशा है, आज से सौ साल बाद टाटा उपक्रमबहुत बड़ा होगा और भारत में सबसे श्रेष्ठ उपक्रम होगा। श्रेष्ठ होगा, अपने काम करने के तरीकों के लिए, श्रेष्ठ होगा बेहतरीन वस्तुओं के उत्पादन के लिए और श्रेष्ठ होगा अपने नीति और व्यवहारकुशलता के लिए।
- Ratan Tata – रतन टाटा
- Quotes #14
- अगर कोई भी कार्य जन-साधारण के मापदंड़ों पर खरा उतरता है तो उसे जरूर करे लेकिन अगर नहीं उतरता हो तो बिल्कूल न करे।
- Ratan Tata – रतन टाटा
- Quotes #15
- वह व्यक्ति जो दूसरों की नकल करता है, कुछसमय के लिए तो सफल हो सकता है, परंतु जीवन में बहुत आगे नहीं बढ़ पाता।
- Ratan Tata – रतन टाटा
- Quotes #16
- व्यक्ति को अपनी योग्यता और जीवन की परिस्थितियों के अनुसार अवसर एवं चुनौतियों की पहचान करनी चाहिए।
- Ratan Tata – रतन टाटा
- Quotes #17
- उस दिन जिस दिन मैं उड़ने के योग्य न रहूंगा वह दिन मेरे लिए सबसे मायूस दिन होगा।
- Ratan Tata – रतन टाटा
- Quotes #18
- विश्व के करोड़ों लोग मेहनत करते है लेकिन सबकोइसका फल अलग-अलग प्राप्त होता हैं। इन सब के लिए मेहनत जिम्मेदार हैं। इसलिए मेहनत से मत भागीए, मेहनत करने के तरीको में सुधार लाइए।
- Ratan Tata – रतन टाटा
- Quotes #19
- मैं हमेशा लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कहता हूं। कहता हूं कि लोग प्रश्न पूछे जो अभी तक पूछे नहीं गए हैं, नए विचारों को आगे रखेनये आईडिया पर विमर्श करे ताकि दुनिया को और बेहतरीनबनयाया जा सके।
- Ratan Tata – रतन टाटा
- Quotes #20
- किसी भी कार्य को पूर्ण करने की समयसीमा होनी चाहिएऔरवे ही कार्य करनाचाहिए जिसे करने में आनंद आता हो।
- Ratan Tata – रतन टाटा
- यह लेख मुकेश पंडित द्वारा भेजा गया हैमुकेशMotivationa नाम से एक ब्लॉग चलाते है| मुकेश के इस अद्भुत लेख के लिए, हैप्पीहिंदी.कॉम की तरफ से मुकेश को बहुत बहुत धन्यवाद
Images Shayari,whatsapp Hindi Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Dosti Shayari, Best Shayari, New Shayari, Latest Shayari,hindi font inspirational zindagi shayari friendship,good night images,good morning shayari download images,shayari on life Shayari 2018.
Inspirational Quotes Ratan Tata
Subscribe to:
Posts
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment