- मुझे तुझसे इश्क़ था...
- जैसे तू लफ्जों मे ज़िन्दगी लिखता था...
- मैं इसकी भी कायल हूँ...
- जो मुझे इस कदर बेपनाह चाहता है..
- ................................
- खूं ये जलता ही रहेगा मरते दम तक
- दो आंखों में बहता हुआ तेरा गम होगा
- ..................................
- संता पिताजी के सामने सिगरेट पी रहा था
- बंता ने कहा तुम पिताजी के सामने सिगरेट पी रहे हो
- संता- वो मेरे पिताजी है कोई पेट्रोल पम्प थोड़े ही है
- '''''''''''''''''''''''''''''..................................
- उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है;
- वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है;
- सोचता हूँ कि काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूँ;
- पर फिर सो जाता हूँ
- ...............................................
- अध्यापक तुम कैसे सिद्ध करोगे कि साग-पात खाने वाले की निगाहें तेज होती है
- छात्र सर आज तक किसी ने बकरे या घोडे को चश्मा लगाते देखा है क्या
- '''''''''''''''''''''.............................
- वो हिन्दू को भी Hi बोलता है
- वो मुस्लिम को भी Hi बोलता है
- ईसाई है बेचारा क्या करे भाईचारा जो बढ़ाना है
- .....................................
- चाँद को चख ले...तारों को पी ले...आ जा ना ...थोड़ा-सा जी ले तू...
- ..........................................
- है चमक तेरी जबीं पर जरा दिल भी तो देख ..
- जो जगह है रौशनी के लिए वहीं रौशनी नहीं
- .................................................
- बहाना कोई तो ऐ ज़िंदगी दे
- कि जीने के लिए मजबूर हो जाऊँ
- .......................................
- कभी कभी यूँ भी हमने अपने जी को बहलाया है
- जिन बातों को ख़ुद नहीं समझे औरों को समझाया है
- ....................................................
- यहाँ किसकी मज़ाल है जो छेड़े दिलेर को
- गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को
- ............................................
- हुआ न कोई काम मामूल से
- गुज़ारे शब-ओ-रोज़ कुछ इस तरह
- कभी चाँद चमका ग़लत वक़्त पर
- कभी घर में सूरज उगा देर से
- ..................................................
- जब बाबा गुरमीत राम रहीम इंसान पैदा हुए तो
- डॉक्टर बोले मुबारक हो आपको कन्धा देने वाले एक साथ आये है
- .....................................................
- “अगर आप चाहते हैं कि किसी को मालूम न पड़े, तो ऐसा काम ही न करें।”
- पप्पू ने मोदी को फेकू कहा सच तो ये है की पप्पू #फेकू_तेरा_बाप
- .......................................................
- दिल ने तुम्हें याद किया,
- पर आखें बेखबर रहीं.!
- इस तरह सारा दर्द पी गये हम,
- पर…आँखों को रोने ना दिया
- ......................................................
- शौहरत हासिल कर, जहाँ भर की खुशियाँ समेट ली..
- पर दो निवाले खाने के लिए, आज भी साथ में कोई नहीं...
- .......................................................
- मुद्दत से देखा नहीं है तुझको
- पर तेरी हर सांस का एहसास है
- तेरे संग जिंदगी जीने का
- दिल में अब भी एक ख़्वाब है
- .................................................
- तुम अगर मुझसे न निभाओ तो कोई बात नहीं
- किसी दुश्मन से निभाओगी तो मुश्किल होगी...........
- ...............................................
- स्वार्थ से रिश्ते बनाने कि कितनी भी कोशिश करो, रिश्ते बनेगें नहीं
- और प्यार से बने रिश्ते तोड़ने की कितनी भी कोशिश करो, रिश्ते टूटेगें नहीं
- ............................................
- जहां पूरा देश चुनाव, इन्द्राणी, राधे माँ, BJP,
- काँग्रेस में बिजी है
- .
- .
- .
- .
- .
- .
- वही मौक़ा देखकर सेट मेक्स ने
- आज फिर से सूर्यवंशम... लगा दी !
- ................................................
- जो करते रहे अक्सर तकदीर को बदलने का दावा
- महफ़िल में आये तो टूटी चप्पल बदल कर चल दिए
- .............................................
- लोगों ने कहा व्यर्थ चिंता करते हो
- क्या ले के आये थे क्या ले के जाओगे
- मैंने कहा~शरीर ले के आया था जो डोनेट कर दिया और नाम,इज्जत छोङ के जाउंगा
- .....................................................
- चौराहे पर बिलखता हुआ एक बच्चा
- ना जाने भूख से बिलख रहा था
- या
- भीख मांगने के लिये.... उसे रूलाया जा रहा था
- ............................................
- मंजिल का पता होता मुझको
- तो यूँ न भटक रहा होता_
- ये दिल भी न जानता है सच को
- तो फिर किस ओर मेरा मंजर होगा_
- ....................
- तूने एक रिश्ते पर
- कितनी आसानी से
- मिट्टी डाल दी
- तेरे साथ वालों ने
- मिट्टी फेंक-फेंक कर
- इक रिश्ते की क़ब्र बना दी
- ....................
- फिर भी क्यूँ उस से मुलाक़ात न होने पाई
- मैं जहाँ रहता था वो भी तो वहीं रहता था
- .......................
- उस लड़कों को तो 'मिल्खा सिंह' भी नहीं पकड़ सकता..
- जिसे ठेका बंद होने से पहले पहुंचाना हो.
- .......................
- सबसे ज्यादा दर्द वो गलतियाँ देती है,
- जिनकी माफ़ी माँगने का वक़्त भी गुजर चुका होता है !!
- .......................
- रात के दामन को
- आहिस्ता आहिस्ता
- लम्हों का ठंडा लहू
- जज़्ब हो हो के रंगीन करता रहा
- .....................
- अपमान करना किसी का स्वभाव हो सकता है,
- किंतु सम्मान करना, हमारे संस्कार है
- .........................
- तुम्हारे प्यार की
- कुछ बूंदों ने
- यह क्या करामात कर दी
- कि एक मरुस्थल में भी
- जीने की ख्वाहिश भर दी।
- ...............................
- पप्पू सा डफ़र ने फिर साबित किया,
- वो इतालवी सल्तनत का आखिरी मुग़ल !
- एक दिन एैसा आयेगा, वोटर तो क्या,
- कांग्रेस को ढूँढ ना पायेगा गुगल
- .......................
- तूने एक रिश्ते पर
- कितनी आसानी से
- मिट्टी डाल दी
- तेरे साथ वालों ने
- मिट्टी फेंक-फेंक कर
- इक रिश्ते की क़ब्र बना दी
twitter shayari,latest love shayari,best hindi shayari for true love,sad shayari,top 10 shayari on friendship,top 10 shayari in hindi font whatsapp status ,top 10 shayari on dosti,2 two line shayari,top 10 shayari of all time,funny shayari 140 hindi font.
No comments :
Post a Comment