Quotes Of Maya Angelou New 2017

Quote 1: I @@believe that every person is born with talent.

In Hindi: मुझे यकीन है कि हर व्यक्ति प्रतिभा के साथ पैदा होता है.

Quote 2: Life loves the liver of it.

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

In Hindi: ज़िन्दगी इसे जीने वाले को प्यार करती है.

Quote 3: If @@we lose love and self respect for each other, this is how we finally die.

In Hindi: यदि हम एक दूसरे के प्रति प्रेम और आत्म-सम्मान खो देते हैं, अंततः इस तरह हम मृत हो जाते है.

Quote 4: There i@s a very fine line between loving life and being greedy for it.

In Hindi: ज़िन्दगी को प्यार करने और उसके लिए लालची होने के बीच एक बहुत बारीक रेखा है .

Quote 5: There is no g@reater agony than bearing an untold story inside you.

In Hindi: अपने भीतर @एक अनकही कहानी रखने से बड़ी कोई पीड़ा नहीं है .

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Quote 6: Nothing will work unless you do.

In Hindi: कुछ भी काम नहीं करेगा जबतक आप नहीं करते .

Quote 7: Achievement brings its own anticlimax.

In Hindi: उपलब्धि खुद अपना पतन लाती है.

Quote 8: Effective action is always unjust.

In Hindi: प्रभावी कार्रवाई हमेशा अन्यायपूर्ण होती है.

Quote 9: Words mean more than what is set down on paper. It takes the human voice to infuse them with deeper meaning.
@
In Hindi: शब्द जो कागज़ पर लिखा होता है उससे अधिक मायने रखते हैं। उनके अर्थ में गहराई डालने के लिए मानवीय आवाज की आवश्यकता होती है.

Quote 10: How @important it is for us to recognize and celebrate our heroes and she-roes!

In Hindi: कितना ज़रूरी@ है कि हम अपने हीरोज और शीरोज को पहचाने और उनका उत्सव मनाएं .

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Quote 11: I’ve learned that@ people will forget what you said, people will forget what you did, but people will never forget how you made them feel.

In Hindi: मैंने सीखा है कि लोग भूल जायंगे की आपने क्या कहा , लोग भूल जायेंगे कि आपने क्या किया , लेकिन लोग ये कभी नहीं भूलेंगे कि आपने उन्हें कैसा महसूस कराया .

Quote 12: When someone shows you who they are, believe them the first time.

In Hindi: जब कोई आपको दिखाता है की वो कौन है , तो पहली बार उसपर भरोसा कर लीजिये .

Quote 13: While I know myself as a creation of God, I am also obligated to realize and remember that everyone else and everything else are also God’s creation.

In Hindi: जबकि मुझे पता है कि मैं भगवान् द्वारा बनायीं गयी हूँ , मैं इस बात का एहसास करने के लिए बाध्य हूँ कि बाकी सभी लोग और बाकी सभी चीजें भी भगवान् द्वारा बनायीं गयी हैं .

Quote 14: Love recognizes no barriers. It jumps hurdles, leaps fences, penetrates walls to arrive at its destination full of hope.

In Hindi: प्रेम किसी बाधा को नहीं जानता . ये अपनी मंजिल तक पहुँचने के लिए बाधाएं लांघ जाता है , बाड़े फांद जाता है और दीवारें बेध देता है .

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Quote 15: There is nothing so pitiful as a young cynic because he has gone from knowing nothing to believing nothing.

In Hindi: एक युवा निंदक से दयनीय और कुछ भी नहीं है क्योंकि वह पूर्ण अज्ञान से पूर्ण अविश्वाश तक चला गया है .

Quote 16: Life loves to be @taken by the lapel and told: ‘I’m with you kid. Let’s go.’

In Hindi: ज़िन्दगी को अंचल @में लिया जाना और कहना , बच्चे मैं तुम्हारे साथ हूँ. चलो चलें. अच्छा लगता है .

Quote 17: If you have only one smile in you give it to the people you love.

In Hindi: अगर आपके अन्दर बस एक मुस्कान बची है तो उसे उन्हें दीजिये जिनसे आप प्रेम करते हैं .

Quote 18: Children’s talent to endure stems from their ignorance of alternatives.

In Hindi: बच्चों में सहने की प्रतिभा विकल्पों की अज्ञानता की वजह से आती है .

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Quote 19: The ache for home lives in all of us, the safe place where we can go as we are and not be questioned.

In Hindi: घर के लिए पीड़ा हम सबके अन्दर होती है, ऐसी सुरक्षित जगह जहाँ हम जैसे हैं वैसे जा सकते हैं और हमसे कोई सवाल भी नहीं किया जाता।

Quote 20: Bitterness is like cancer. It eats upon the host. But anger is like fire. It burns it all clean.

In Hindi: कड़वाहट कैंसर की तरह है . ये कडवाहट रखने वाले को खा जाती है . लेकिन क्रोध आग की तरह है . ये सबकुछ जला कर साफ़ कर देता है .

Quote 21: I’ve learned that you shouldn’t go through life with a catcher’s mitt on both hands; you need to be able to throw something back.

In Hindi: मैंने सीखा है की ज़िन्दगी में दोनों हाथों में पकड़ने वाले दस्ताने डालकर आगे नहीं बढ़ना चाहिए ; आपमें कुछ वापस देने में सक्षम होने चाहिए .

Quote 22: There’s a world of difference between truth and facts. Facts can obscure the truth.

In Hindi: सत्य और तथ्य में बहुत बड़ा अंतर है. तथ्य सत्य को छिपा सकते हैं.

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Quote 23: I have found that @among its other benefits, giving liberates the soul of the giver.

In Hindi: मैंने पाया है कि इसके अन्य लाभों के आलावा , दान करना दाता की आत्मा को मुक्त कर देता है .

Quote 24: My mother said I@ must always be intolerant of ignorance but understanding of illiteracy. That some people, unable to go to school, were more educated and more intelligent than college professors.

In Hindi: मेरी माँ ने मुझे हमेशा अज्ञानता के प्रति असशिष्णु लेकिन निरक्षरता के प्रति समझ रखने को कहा . क्योंकि कुछ लोग , जो स्कूल नहीं जा पाए , कॉलेज प्रोफेसरों से अधिक शिक्षित और बुद्धिमान थे .

Quote 25: The need for change bulldozed a road down the center of my mind.

In Hindi: बदलाव की ज़रुरत ने मेरे मन के केंद्र तक एक सड़क बना दी.

Quote 26: If you find it in your heart to care for somebody else, you will have succeeded.

In Hindi: यदि आपके ह्रदय में किसी और की परवाह आ जाए , तो आप सफल हो चुके होंगे.

Quote 27: All great achie@vements require time.

In Hindi: सभी महान उपलब्धियां समय मांगती हैं।

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Quote 28: If you don’t like @something, change it. If you can’t change it, change your attitude.

In Hindi: अगर आप कोई चीज पसंद नहीं करते तो उसे बदल दीजिये . अगर आप उसे बदल नहीं सकते तो अपना नजरिया बदल दीजिये .

Quote 29: We may encounter @many defeats but we must not be defeated.

In Hindi: हमें कई बार पराजित होना@ पड़ सकता है लेकिन हमें हार नहीं माननी चहिये.

No comments :

Post a Comment