- आपका मन ही सबकुछ हैं, जैसा आप सोचते हैं वैसा ये बन जाता हैं.
- ===================================
- दुनिया में शक से बुरी चीज़ कोई नहीं हैं. शक लोगों को दूर करते हैं. ये वो विष हैं, जो दोस्ती में दरार ला देता हैं. और अच्छे रिश्तो को तोड़ देता हैं. ये वो काटा हैं जो परेशान करता हैं.
- ===================================
- आप कितनी ही अच्छी बातें पढ़े, कितनी ही अच्छी बातें बोले, पर जब तक आप उन्हें अपनी जिंदगी में लागू नहीं करेंगे तो क्या फायदा.
- ===================================
- हमारे अलावा कोई भी हमारी मदद नहीं करता. कोई कर भी नहीं सकता, और शायद कोई करें भी न. हमें हमारे रास्ते खुद ही चलने पड़ेंगे.
- ===================================
- तीन चीज़े कभी नहीं छुपती; सूर्य, चंद्रमा और सत्य...
- ===================================
- खुद पर नियंत्रण कर पाना, हजार युद्ध जितने से ज्यादा मूल्यवान हैं. ये आपकी जीत होती हैं. ये आपसे छीनी नहीं जा सकती, न ही दूतो से और न ही राक्षसों से, न ही स्वर्ग में न ही नर्क में.
- ===================================
- हम हमारे विचारों से गड़े होते हैं; हम वही बनते हैं जो हम सोचते हैं. जब मन सच्चा होता हैं, ख़ुशी हमारी परछाई की तरह हमसे जुड़ जाती हैं. जो फिर कभी नहीं जाती.
- ===================================
- स्वस्थ रहने के लिए, परिवार को ख़ुशी देने के लिए, सभी को शांति देने के लिए, व्यक्ति को सबसे पहले स्वयं के मन को अनुशासन में रखना होगा. अगर कोई व्यक्ति अपने मन को अनुशासित कर लेता हैं, तो वो ज्ञान की तरफ बढ़ता हैं.
- ===================================
- सेहत सबसे बड़ा तोहफा हैं, संतोष सबसे बड़ा धन हैं. और विश्वास सबसे बड़ा रिश्ता हैं.
- ===================================
- जीभ (यहाँ पर अर्थ हैं, आपके बोलने का तरीका) एक तेज चाकू की तरह हैं. वध (murder) भी कर देती हैं, और खून तक नहीं निकलता. अर्थात, आपके बोलने के तरीके से किसी को तकलीफ हो सकती हैं. सोच समझकर बोलिए.
- ===================================
- गुस्सा रहना ऐसा हैं, जैसे आपने हाथ में जलता हुआ कोयला पकड़ रखा हैं. इस उद्देश्य से की किसी और पर फेकेंगे. पर जलते आप खुद ही हैं.
- ===================================
- एक मोमबत्ती से हज़ारो मोमबत्तिया जलाई जा सकती हैं. और फिर कभी भी रौशनी बुझेगी नहीं. खुशिया साझा करने से कभी नहीं घटती.
- ===================================
- सही रास्ता आसमान में नहीं हैं. सही रास्ता आपके दिल में हैं. ——गौतम बुध
- ===================================
- एक झूठा और बुरा दोस्त, एक प्राणभक्षी पशु से भी ज्यादा खतरनाक होता हैं. एक पशु शायद आपको केवल घायल करें. पर एक बुरा दोस्त आपके मन को घायल करेगा. ——गौतम बुध
- ===================================
- कभी भी बीती बातों में ना खोये, कभी भी अपने भविष्य के बारे में ही अधिक न सोचे. अपना पूरा ध्यान केवल वर्तमान पर केन्द्रित करें. ——गौतम बुध
Images Shayari,whatsapp Hindi Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Dosti Shayari, Best Shayari, New Shayari, Latest Shayari,hindi font inspirational zindagi shayari friendship,good night images,good morning shayari download images,shayari on life Shayari 2018.
NEW गौतम बुध QUOTES
Subscribe to:
Posts
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment