Saturday, 22 April 2017

वो चांदनी का बदन ख़ुशबुओं का साया

वो चांदनी का बदन ख़ुशबुओं का साया है;
बहुत अज़ीज़ हमें है मगर पराया है;
उतर भी आओ कभी आसमाँ के ज़ीने से;
तुम्हें ख़ुदा ने हमारे लिये बनाया है⇱⇱⇱

No comments :

Post a Comment