Showing posts with label Hindi love shayari for girlfriend 2017. Show all posts
Showing posts with label Hindi love shayari for girlfriend 2017. Show all posts

Thursday, 18 May 2017

उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होंगी

ना जाने कब वो हसीन रात होगी;
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होंगी;
बैठे हैं हम उस रात के इंतज़ार में;
जब उनके होंठों की सुर्खियां हमारे होंठों के साथ होंगी~~

Saturday, 13 May 2017

तुम्हारा नाम ही काफी है राहत-ए-जान को

तेरे हसीन तस्सवुर का आसरा लेकर;
दुखों के काँटे में सारे समेट लेता हूँ;
तुम्हारा नाम ही काफी है राहत-ए-जान को;
जिससे ग़मों की तेज़ हवाओं को मोड़ देता हूँ↖↖↖

Friday, 12 May 2017

हमसे उनकी चाहत छुपाई नहीं जाती

दिल की हालात बताई नहीं जाती;
हमसे उनकी चाहत छुपाई नहीं जाती;
बस एक याद बची है उनके चले जाने के बाद;
हमसे तो वो याद भी दिल से निकाली नहीं जाती↖↖↖

Wednesday, 10 May 2017

रात की गहराई आँखों में उतर आई

रात की गहराई आँखों में उतर आई,
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई,
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के,
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई↵↵