Showing posts with label best ishq shayari in hindi on life images. Show all posts
Showing posts with label best ishq shayari in hindi on life images. Show all posts

Saturday, 20 May 2017

किस से किस का सुकून लूटा है

सब फ़साने हैं दुनियादारी के,
किस से किस का सुकून लूटा है;
सच तो ये है कि इस ज़माने में,
मैं भी झूठा हूँ तू भी झूठा है~~~

Tuesday, 2 May 2017

dil ki gaheraiyon se jab bhi karoge

ऐ दोस्त जब भी तू उदास होगा,
मेरा ख्याल तेरे आस-पास होगा,
दिल की गहराईयों से जब भी करोगे याद हमें,
तुम्हें.. हमारे करीब होने का एहसास होगा↵↵↵

Sunday, 16 April 2017

लेकिन फिर भी ना जाने क्यों उन्हें पाने

ना जाने यह नज़रें क्यों उदास रहती हैं;
ना जाने इन्हे किसकी तलाश रहती है;
जानती हैं यह कि वो किस्मत में नहीं;
लेकिन फिर भी ना जाने क्यों उन्हें पाने की आस रखती हैं⤻⤻

Friday, 14 April 2017

जो तेरा है, वो कभी कही भी नहीं जाएगा

जो तेरा है, वो कभी कही भी नहीं जाएगा;
जो तेरा नहीं है, तु उसे कभी नहीं पाएगा;
नेक नीयत रख अपनी तु सदा बन्दे;
एक दिन खुदा भी चलकर तेरे पास आएगा↫↫↫

Saturday, 8 April 2017

फूलों की तरह जब होंठों पे एक शोख़

फूलों की तरह जब होंठों पे एक शोख़ तबस्सुम बिखरेगा,
धीरे से तुम्हारे कानों में एक बात पुरानी कह देंगे↴↴↴↴↴

Monday, 26 December 2016

Friday, 9 December 2016

Dard Shayari Tu nahi to ye

  1. तू नहीं तो ये नज़ारा भी बुरा लगता है..
  2. चाँद के पास सितारा भी बुरा लगता है..
  3. ला के जिस रोज़ से छोड़ा है तुने भवँर में मुझको..
  4. मुझको दरिया का किनारा भी बुरा लगता है.