Showing posts with label good evening and have a nice day. Show all posts
Showing posts with label good evening and have a nice day. Show all posts

Wednesday, 17 May 2017

दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया

दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया;
लोगों ने हमसे पूछा कि तुम्हें क्या हो गया;
बेकरार आँखों से सिर्फ हँस के रह गए;
ये भी ना कह सके कि हमें प्यार हो गया~~

Saturday, 13 May 2017

इश्क़ के मरीज़ों को कभी आराम

टूटे हुए पैमाने में कभी जाम नहीं आता;
इश्क़ के मरीज़ों को कभी आराम नहीं आता;
ऐ दिल तोड़ने वाले तुमने यह नहीं सोचा;
कि टूटा हुआ दिल कभी किसी के काम नहीं आता↘↘↘