Showing posts with label Best Muskan Shayari Images. Show all posts
Showing posts with label Best Muskan Shayari Images. Show all posts

Thursday, 18 May 2017

दर्द मिलता है पर सहा नहीं जाता

क्या कहें कुछ भी कहा नहीं जाता;
दर्द मिलता है पर सहा नहीं जाता;
हो गयी है मोहब्बत आपसे इस कदर;
कि अब तो बिन देखे आप को जिया नहीं जाता~~~

Friday, 12 May 2017

ऐसी आदत हो गयी है अब तो सनम

वादा करके निभाना भूल जाते हैं;
लगा कर आग फिर वो बुझाना भूल जाते हैं;
ऐसी आदत हो गयी है अब तो सनम की;
रुलाते तो हैं मगर मनाना भूल जाते हैं↵↵

Wednesday, 3 May 2017

अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें

चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें⇔⇔⇔

Wednesday, 12 April 2017

Tuesday, 20 December 2016

Zindagi Guzar Jati Hai Imtihan Me 2017

  1. जी भर के रोते है तो करार मिलता है 
  2. इस जहाँ में कहा सबको प्यार मिलता है 
  3. ज़िन्दगी गुज़र जाती है इम्तिहान के दौर में
  4. एक ज़ख्म भरता है तो दूसरा तैयार मिलता है