Showing posts with label bewafa shayari in hindi images 2016. Show all posts
Showing posts with label bewafa shayari in hindi images 2016. Show all posts

Friday, 19 May 2017

जो ख़्वाब रात में आँखें निचोड़ जाता है

मुझे वो दिन के उजाले में क्यों नहीं दिखता,
जो ख़्वाब रात में आँखें निचोड़ जाता है,
मेरी नज़र को सलीके से मोड़ जाता है,
मेरा वजूद वो ऐसे झंझोड़ जाता है~~~

Friday, 12 May 2017

देखते ही उन को जाने कहाँ खो गए

इत्तेफ़ाक़ से ही सही मगर मुलाकात हो गयी;
ढूंढ रहे थे हम जिन्हें आखिर उन से बात हो गयी;
देखते ही उन को जाने कहाँ खो गए हम;
बस यूँ समझो दोस्तो वहीं से हमारे प्यार की शुरुआत हो गयी↖↖↖

Friday, 14 April 2017

जहाँ थी मेरी मंजिल वहीँ तेरा आशियाना

उस फलक के तीर का क्या निशाना था;
जहाँ थी मेरी मंजिल वहीँ तेरा आशियाना था;
बस पहुंच ही रही थी कश्ती साहिल पे;
इस तूफ़ान को भी अभी आना था↶↶↶

Monday, 12 December 2016

Haal E Dil Shayari on Love Tears and Relationship

  • हाल-ए-दिल कुछ इस तरह जानता है वो
  • बिन रोये भी अश्क़ मेरे पहचानता है वो
  • न जाने कैसा रिश्ता है हमारे दरमियान
  • कदमों की आहट से मुझे पहचानता है वो
  • रूठू मैं चाहे सौ दफ़ा उससे हर बात पर
  • फिर भी मुझे अपना हमदम मानता है वो