Showing posts with label bewafa shayari wallpapers. Show all posts
Showing posts with label bewafa shayari wallpapers. Show all posts

Saturday, 20 May 2017

मेरी रगों में ज़हर जुदाई का उतरता देखो

आओ किसी शब मुझे टूट के बिखरता देखो;
मेरी रगों में ज़हर जुदाई का उतरता देखो;
किस किस अदा से तुझे माँगा है खुदा से;
आओ कभी मुझे सजदों में सिसकता देखो~~

Friday, 19 May 2017

जो ख़्वाब रात में आँखें निचोड़ जाता है

मुझे वो दिन के उजाले में क्यों नहीं दिखता,
जो ख़्वाब रात में आँखें निचोड़ जाता है,
मेरी नज़र को सलीके से मोड़ जाता है,
मेरा वजूद वो ऐसे झंझोड़ जाता है~~~

Friday, 12 May 2017

देखते ही उन को जाने कहाँ खो गए

इत्तेफ़ाक़ से ही सही मगर मुलाकात हो गयी;
ढूंढ रहे थे हम जिन्हें आखिर उन से बात हो गयी;
देखते ही उन को जाने कहाँ खो गए हम;
बस यूँ समझो दोस्तो वहीं से हमारे प्यार की शुरुआत हो गयी↖↖↖

Friday, 14 April 2017

जहाँ थी मेरी मंजिल वहीँ तेरा आशियाना

उस फलक के तीर का क्या निशाना था;
जहाँ थी मेरी मंजिल वहीँ तेरा आशियाना था;
बस पहुंच ही रही थी कश्ती साहिल पे;
इस तूफ़ान को भी अभी आना था↶↶↶