Showing posts with label bindass shayari images for whatsapp. Show all posts
Showing posts with label bindass shayari images for whatsapp. Show all posts

Wednesday, 17 May 2017

बस पल दो पल के लिए प्यार माँगा है

दो कदम चलने के लिए साथ माँगा है;
बस पल दो पल के लिए प्यार माँगा है;
हम समझते हैं उसकी मज़बूरियों को;
इसलिए उसे उसकी मज़बूरियों के साथ माँगा है~~

Wednesday, 10 May 2017

जैसे हक़ीक़त मिली हो ख्यालों के बाद

इस तरह मिली वो मुझे सालों के बाद,
जैसे हक़ीक़त मिली हो ख्यालों के बाद,
मैं पूछता रहा उस से ख़तायें अपनी,
वो बहुत रोई मेरे सवालों के बाद↴↴↴

Sunday, 16 April 2017

तू छोड़ दे कोशिशें इंसानो को पहचानने

तू छोड़ दे कोशिशें इंसानो को पहचानने की;
यहाँ ज़रूरत के हिसाब से सब बदलते नक़ाब हैं;
अपने गुनाहों पर सौ पर्दे डाल कर;
हर शख्स कहता है ज़माना बड़ा खराब है⤸⤸⤸

Saturday, 15 April 2017

होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते

आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते;
होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते;
कैसे बयाँ करें हम यह हाल-ए-दिल आपको;
कि तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते↴↴↴

Friday, 9 December 2016

Hindi Shayari Satrangi aasama wale

  1. सतरंगी अरमानों वाले, सपने दिल में पलते हैं
  2. आशा और निराशा की, धुन में रोज मचलते हैं ,
  3. बरस-बरस के सावन सोंचे, प्यास मिटाई दुनिया की
  4. वो क्या जाने दीवाने तो सावन में ही जलते है .