Showing posts with label dil me ushaka esahs shayari wallpapers. Show all posts
Showing posts with label dil me ushaka esahs shayari wallpapers. Show all posts

Friday, 19 May 2017

आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की

आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की,
लम्हें तो अपने आप मिल जाते हैं;
कौन पूछता है पिंजरे में बंद परिंदों को,
याद वही आते हैं जो उड़ जाते हैं~~~

Thursday, 11 May 2017

Wednesday, 10 May 2017

जिंदगी तुझसे हर कदम पर समझौता क्यों किया

जिंदगी तुझसे हर कदम पर समझौता क्यों किया जाये,
शौक जीने का है मगर इतना भी नहीं कि मर मर कर जिया जाये;
जब जलेबी की तरह उलझ ही रही है तू ए जिंदगी,
तो फिर क्यों न तुझे चाशनी में डुबा कर मजा ले ही लिया जाये↵↵↵

Friday, 21 April 2017

माँग ना मुझसे तू हिसाब मेरी मोहब्बत का

कहा ये किसने कि फूलों से दिल लगाऊं मैं;
अगर तेरा ख्याल ना सोचूं तो मर जाऊं मैं;
माँग ना मुझसे तू हिसाब मेरी मोहब्बत का;
आ जाऊं इम्तिहान पर तो हद्द से गुज़र जाऊं मैं⬋⬋

Sunday, 16 April 2017

कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हम

कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हम से;
मिलना पड़ेगा आखिर कभी ज़रूर हम से;
नज़रें चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी;
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हम से⤸⤸⤸⤸⤸

Saturday, 15 April 2017

दूर होने से एहसास नहीं मरते

क़दमों की दूरी से दिलों के फांसले नहीं बढ़ते;
दूर होने से एहसास नहीं मरते;
कुछ क़दमों का फांसला ही सही हमारे बीच;
लेकिन ऐसा कोई पल नहीं जब हमको याद नहीं करते↩↩↩