Showing posts with label Aapko Phool Se Bhi Zakham Shayari Images. Show all posts
Showing posts with label Aapko Phool Se Bhi Zakham Shayari Images. Show all posts

Wednesday, 17 May 2017

तुम्हारी याद को कभी हम भुला ना सके

प्यार करते हैं तुमसे कितना दिखा ना सके;
तुम क्या हो हमारे लिए कभी बता ना सके;
तुम साथ नहीं हो फिर भी;
तुम्हारी याद को कभी हम भुला ना सके~~~

Tuesday, 11 April 2017

पलकों में आँसू और दिल में दर्द सोया

पलकों में आँसू और दिल में दर्द सोया है;
हँसने वालों को क्या पता रोने वाला किस कदर रोया है;
ये तो बस वो ही जान सकता है, मेरी तन्हाई का आलम;
जिसने ज़िंदगी में, किसी को पाने से पहले खोया हो⬋⬋⬋⬋

Tuesday, 27 December 2016

इश्क़ की आग में उसको इतना

  • कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा,
  • खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा,
  • इश्क़ की आग में उसको इतना जला देंगे,
  • कि इज़हार वो मुझसे सर-ए-बाजार करेगा।

कि फिर रूठ जाने को दिल चाहता है​

  1. आपसे रोज़ मिलने को दिल चाहता है​​,​
  2. ​कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है​​,​
  3. ​था आपके मनाने का अंदाज़ ऐसा​​,​
  4. ​कि फिर रूठ जाने को दिल चाहता है​