Showing posts with label Aapko Phool Se Bhi Zakham Shayari Images. Show all posts
Showing posts with label Aapko Phool Se Bhi Zakham Shayari Images. Show all posts

Sunday, 6 August 2017

Wednesday, 17 May 2017

तुम्हारी याद को कभी हम भुला ना सके

प्यार करते हैं तुमसे कितना दिखा ना सके;
तुम क्या हो हमारे लिए कभी बता ना सके;
तुम साथ नहीं हो फिर भी;
तुम्हारी याद को कभी हम भुला ना सके~~~

Tuesday, 11 April 2017

पलकों में आँसू और दिल में दर्द सोया

पलकों में आँसू और दिल में दर्द सोया है;
हँसने वालों को क्या पता रोने वाला किस कदर रोया है;
ये तो बस वो ही जान सकता है, मेरी तन्हाई का आलम;
जिसने ज़िंदगी में, किसी को पाने से पहले खोया हो⬋⬋⬋⬋

Tuesday, 27 December 2016

इश्क़ की आग में उसको इतना

  • कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा,
  • खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा,
  • इश्क़ की आग में उसको इतना जला देंगे,
  • कि इज़हार वो मुझसे सर-ए-बाजार करेगा।

कि फिर रूठ जाने को दिल चाहता है​

  1. आपसे रोज़ मिलने को दिल चाहता है​​,​
  2. ​कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है​​,​
  3. ​था आपके मनाने का अंदाज़ ऐसा​​,​
  4. ​कि फिर रूठ जाने को दिल चाहता है​