Showing posts with label Bas Aap Rehna Hamesha. Show all posts
Showing posts with label Bas Aap Rehna Hamesha. Show all posts

Saturday, 13 May 2017

मेरी ये आँखे उनसे कि कितनी मोहब्बत है

उनके लबो पर देखो फिर आज मेरा नाम आया है;
लेकर नाम मेरा देखो महबूब आज कितना शरमाया है;
पूछे मेरी ये आँखे उनसे कि कितनी मोहब्बत है मुझसे;
बोले वो पलके झुका कि मेरी हर साँस में बस तू ही समाया है###

Tuesday, 18 April 2017

नजरों से दूर हो कर भी

नजरों से दूर हो कर भी,
यूं तेरा रूबरू रहना,
किसी के पास रहने का,
सलीका हो तो तुम सा हो...

Friday, 14 April 2017

तूफ़ान से लड़ने का मज़ा ही कुछ और

साहिल पे पहुंचने से इनकार किसे है लेकिन;
तूफ़ान से लड़ने का मज़ा ही कुछ और है;
कहते है, कि किस्मत खुदा लिखता है लेकिन;
उसे मिटा के खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है↵↵↵↵