Showing posts with label badanami shayari images dow 2017. Show all posts
Showing posts with label badanami shayari images dow 2017. Show all posts

Saturday, 22 April 2017

चाँद सारा आसमान राह में बिछा देता

ज़रा साहिल पे आकर वो थोड़ा मुस्कुरा देती;
भंवर घबरा के खुद मुझ को किनारे पर लगा देता;
वो ना आती मगर इतना तो कह देती मैं आँऊगी;
सितारे, चाँद सारा आसमान राह में बिछा देता⇱⇱

Tuesday, 18 April 2017

नजरों से दूर हो कर भी

नजरों से दूर हो कर भी,
यूं तेरा रूबरू रहना,
किसी के पास रहने का,
सलीका हो तो तुम सा हो...

Friday, 14 April 2017

तूफ़ान से लड़ने का मज़ा ही कुछ और

साहिल पे पहुंचने से इनकार किसे है लेकिन;
तूफ़ान से लड़ने का मज़ा ही कुछ और है;
कहते है, कि किस्मत खुदा लिखता है लेकिन;
उसे मिटा के खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है↵↵↵↵