Showing posts with label alone girl wallpapers full hd 2017. Show all posts
Showing posts with label alone girl wallpapers full hd 2017. Show all posts

Wednesday, 28 June 2017

मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम

~~अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो;
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो;
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना;
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो।

हो गया हूँ मशहूर तो ज़ाहिर है दोस्तो

↘हो गया हूँ मशहूर तो ज़ाहिर है दोस्तो;
इलज़ाम सौ तरह के मेरे सर भी आयेंगे;
थोड़ा सा अपनी चाल बदल कर चलो;
सीधे चले तो मुमकिन है पीठ में खंज़र भी आयेंगे...

Sunday, 7 May 2017

साँस से पहले तेरी याद इस दिल को धडका

खुशबू तेरी प्यार की मुझे महका जाती है;
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है;
साँसे तो बहुत वक्त लेती है आने ओर जाने मै;
हर साँस से पहले तेरी याद इस दिल को धडका जाती है↵↵↵

Wednesday, 3 May 2017

एक पल की दूरी मे रो जाते है

क्यूँ हम किसी के ख्यालो मे खो जाते है,
एक पल की दूरी मे रो जाते है..
कोई हमे इतना बता दो की,हम ही ऐसे है
या प्यार करने के बाद सब ऐसे हो जाते है↜↜↜↜

Friday, 14 April 2017

हर पहलु जिंदगी का इम्तिहान होता

मुश्किल में भाग जाना आसान होता है;
हर पहलु जिंदगी का इम्तिहान होता है;
डरने वाले को कुछ नहीं मिलता और;
लड़ने वाले के क़दमों में जहान होता है↶↶↶↶

Tuesday, 27 December 2016

कुछ बात अलग है इस दीवाने में

  • बड़ा मज़ा आता है उसे बार-बार मुझे सताने में,
  • क्यो भूल जाती है कि नहीं मिलेगा,
  • कोई मुझसा चाहने वाला इस जमाने में,
  • नहीं आए यकीं तो फिर आज़माकर देख लेना
  • कुछ बात अलग है इस दीवाने में,
  • तारीफ नहीं करता खुद की... मगर ये सच है...
  • कोई कसर नहीं छोडूंगा तेरा साथ निभाने में