Showing posts with label arazu shayari images in hindi download 2017Apni To Zindagi Ki Azib Khani Hai Shayari Images. Show all posts
Showing posts with label arazu shayari images in hindi download 2017Apni To Zindagi Ki Azib Khani Hai Shayari Images. Show all posts

Friday, 19 May 2017

कि वो आज नजरों से हमें अपनी पिलायें

बैठे हैं दिल में ये अरमां जगाये,
कि वो आज नजरों से हमें अपनी पिलायें;
मजा तो तब ही पीने का यारो,
इधर हम पियें और नशा उनको हो जाये~~

Thursday, 18 May 2017

वो ना आती मगर इतना तो कह देती मैं आँऊगी

ज़रा साहिल पे आकर वो थोड़ा मुस्कुरा देती;
भंवर घबरा के खुद मुझ को किनारे पर लगा देता;
वो ना आती मगर इतना तो कह देती मैं आँऊगी;
सितारे, चाँद सारा आसमान राह में बिछा देता~~

Wednesday, 17 May 2017

भूल गए वो यह कि उन्हें हसाया किसने

भूल गए वो यह कि उन्हें हसाया किसने था;
जब वो रूठे थे तो मनाया किसने था;
वो कहते हैं वो बहुत अच्छे है शायद;
वो भूल गए कि उन्हें यह बताया किसने था~~~

Friday, 12 May 2017

जब याद करें आप अपने चाहने वालों

यादों के भंवर में एक पल हमारा हो;
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो;
जब याद करें आप अपने चाहने वालों को;
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो↵↵↵

Friday, 5 May 2017

क्यो ना सजा दे इस कमबख्त दिल

सारे शहर को इस बात की खबर हो गयी,
क्यो ना सजा दे इस कमबख्त दिल को,
दोस्ती का इरादा था और महोब्बत हो गयी↫↫↫

Wednesday, 3 May 2017

एक पल की दूरी मे रो जाते है

क्यूँ हम किसी के ख्यालो मे खो जाते है,
एक पल की दूरी मे रो जाते है..
कोई हमे इतना बता दो की,हम ही ऐसे है
या प्यार करने के बाद सब ऐसे हो जाते है↜↜↜↜