Showing posts with label armaan shayari facebook in hindi with images. Show all posts
Showing posts with label armaan shayari facebook in hindi with images. Show all posts

Wednesday, 28 June 2017

जिस तरह सच मुच मुझे उस का पता मिल

~~एक खिलौना टूट जाएगा नया मिल जाएगा;
मैं नहीं तो कोई तुझ को दूसरा मिल जाएगा;
भागता हूँ हर तरफ़ ऐसे हवा के साथ साथ;
जिस तरह सच मुच मुझे उस का पता मिल जाएगा।

Friday, 12 May 2017

जब याद करें आप अपने चाहने वालों

यादों के भंवर में एक पल हमारा हो;
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो;
जब याद करें आप अपने चाहने वालों को;
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो↵↵↵

Wednesday, 10 May 2017

जिसके माँ-बाप को रोते हुए मर जाना

मैं वो मेले में भटकता हुआ एक बच्चा हूँ,
जिसके माँ-बाप को रोते हुए मर जाना है;
एक बेनाम से रिश्ते की तमन्ना लेकर,
इस कबूतर को किसी छत पे उतर जाना है↵↵↵

Friday, 5 May 2017

क्यो ना सजा दे इस कमबख्त दिल

सारे शहर को इस बात की खबर हो गयी,
क्यो ना सजा दे इस कमबख्त दिल को,
दोस्ती का इरादा था और महोब्बत हो गयी↫↫↫

Tuesday, 27 December 2016

अपने इस दिल में तेरे ही ख्वाब जगाऊंगा

  1. संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,
  2. अपने इस दिल में तेरे ही ख्वाब जगाऊंगा,
  3. यूँ एक बार आजमा के देख तेरे दिल में बस जाऊंगा,
  4. मैं तो प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में मर जाऊॅंगा

Saturday, 3 December 2016

मंजिल खो गयी है मेरी, जुदाई के बाद

➤न पूछो हालत मेरी रूसवाई के बाद,
➤मंजिल खो गयी है मेरी, जुदाई के बाद,
➤नजर को घेरती है हरपल घटा यादों की,
➤गुमनाम हो गया हूँ गम-ए-तन्हाई के बाद