Showing posts with label art images high resolution hd wallpapers. Show all posts
Showing posts with label art images high resolution hd wallpapers. Show all posts

Wednesday, 28 June 2017

जिस तरह सच मुच मुझे उस का पता मिल

~~एक खिलौना टूट जाएगा नया मिल जाएगा;
मैं नहीं तो कोई तुझ को दूसरा मिल जाएगा;
भागता हूँ हर तरफ़ ऐसे हवा के साथ साथ;
जिस तरह सच मुच मुझे उस का पता मिल जाएगा।

Wednesday, 10 May 2017

जिसके माँ-बाप को रोते हुए मर जाना

मैं वो मेले में भटकता हुआ एक बच्चा हूँ,
जिसके माँ-बाप को रोते हुए मर जाना है;
एक बेनाम से रिश्ते की तमन्ना लेकर,
इस कबूतर को किसी छत पे उतर जाना है↵↵↵

Friday, 21 April 2017

तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे

तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे;
तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे;
तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे;
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे🔼🔼🔼

Thursday, 13 April 2017

तो पल पल याद रखेगा या सब कुछ भूल

उसे जब याद आएगा वो पहली बार का मिलना;
तो पल पल याद रखेगा या सब कुछ भूल जायेगा;
उसे जब याद आएगा गुज़रे मौसम का हर लम्हा;
तो खुद ही रो पड़ेगा या खुद ही मुस्कुराएगा↴↴↴↴

Tuesday, 27 December 2016

अपने इस दिल में तेरे ही ख्वाब जगाऊंगा

  1. संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,
  2. अपने इस दिल में तेरे ही ख्वाब जगाऊंगा,
  3. यूँ एक बार आजमा के देख तेरे दिल में बस जाऊंगा,
  4. मैं तो प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में मर जाऊॅंगा

Monday, 5 December 2016

Yaadein Shayari in Hindi

⇛तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद,
⇛जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद,
⇛ना पड़े किसी को किसी की आदात इतनी,
⇛कि हर सांस भी आए उसकी याद के बाद..