Showing posts with label best and most beautiful hd Unka Tha Raat Ki Neendo. Show all posts
Showing posts with label best and most beautiful hd Unka Tha Raat Ki Neendo. Show all posts

Wednesday, 28 June 2017

ख्याल में आता है जब भी उसका चेहरा

!!ख्याल में आता है जब भी उसका चेहरा;
तो लबों पे अक्सर फरियाद आती है;
भूल जाता हूँ सारे ग़म और सितम उसके;
जब ही उसकी थोड़ी सी मोहब्बत याद आती है।

Saturday, 20 May 2017

कोई ज़ंजीर फिर वापस वहीं पर ले के आती

खुलेगी इस नज़र पे चश्म-ए-तर आहिस्ता आहिस्ता;
किया जाता है पानी में सफ़र आहिस्ता आहिस्ता;
कोई ज़ंजीर फिर वापस वहीं पर ले के आती है;
कठिन हो राह तो छूटता है घर आहिस्ता आहिस्ता~~

Friday, 19 May 2017

ये ख्वाब हैं तुम्हारे या ख्वाबों में तुम हो

ये याद है तुम्हारी या यादों में तुम हो,
ये ख्वाब हैं तुम्हारे या ख्वाबों में तुम हो,
हम नहीं जानते हमें बस इतना बता दो,
हम जान हैं तुम्हारी या हमारी जान तुम हो~~

Thursday, 18 May 2017

यादों को भुलाने में कुछ देर तो लगती है

यादों को भुलाने में कुछ देर तो लगती है;
आँखों को सुलाने में कुछ देर तो लगती है;
किसी शख्स को भुला देना इतना आसान नहीं होता;
दिल को समझाने में कुछ देर तो लगती है~~~

Sunday, 16 April 2017

मैं जो ज़िद्दी हूँ तो वो भी है अना का कैदी

एक मुद्दत से मेरे हाल से बेगाना है;
जाने ज़ालिम ने किस बात का बुरा माना है;
मैं जो ज़िद्दी हूँ तो वो भी है अना का कैदी;
मेरे कहने पे कहाँ उसने चले आना है⤣⤣⤣

Thursday, 13 April 2017

जब भी उसकी थोड़ी सी मोहब्बत याद आती

ख्याल में आता है जब भी उसका चेहरा;
तो लबों पे अक्सर फरियाद आती है;
भूल जाता हूँ सारे गम और सितम उसके;
जब भी उसकी थोड़ी सी मोहब्बत याद आती है↴↴↴↴

Tuesday, 21 March 2017

कोई मजबूरी होगी तो दिल तोड कर रोए

  • वो रोए तो बहुत, पर मुझसे मुँह मोड कर रोए,
  • कोई मजबूरी होगी तो दिल तोड कर रोए,
  • मेरे सामने कर दिए मेरे तस्वीर के टुकड़े,
  • पता चला मेरे पीछे वो उन्हें जोड कर रोए....

Tuesday, 27 December 2016

हमने खामोश रहकर भी देखा

  • रात हुई जब शाम के बाद,
  • तेरी याद आई हर बात के बाद,
  • हमने खामोश रहकर भी देखा,
  • तेरी आवाज़ आई हर सांस के बाद.

Tuesday, 20 December 2016

Zindagi Ek Phool Hai Shayari 2017

  1. ज़िन्दगी एक फूल है तो मोहब्बत उसकी खुशबू
  2. प्यार एक दरिया है तो महबूब उसका साहिल
  3. अगर ज़िन्दगी एक दर्द है तो दोस्त उसकी दवा